" alt="" aria-hidden="true" /> पठानकोट . अमृतसर से पठानकोट आकर लोगों को अपने बातों में फंसाकर पैसे ठगने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए लवप्रीत निवासी अमृतसर व विशाल महाजन निवासी न्यू वेरका अमृतसर के रहने वाले हैं। जबकि सतनाम सिंह फरार हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों से वारदात के समय इस्तेमाल की गई कार व 3500 रुपए नकदी भी बरामद की है। शिकायतकर्ता रिटायर्ड इंस्पेक्टर गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी बलकार सिंह रंधावा ने बताया कि 2 व्यक्ति घर आए और कहा कनाडा से आए हैं और गुरुद्वारे में अखंड पाठ करवाना है और उनके किसी रिश्तेदार की मौत हो गई है, उन्हें वहां जाना है पर उनके पास भारतीय करंसी नहीं है।
उन्होंने बलकार सिंह से 10 हजार मांगे और कहा कि वह पैसे अखंड पाठ के समय लौटा देंगे। बलकार सिंह ने कहा कि इतनी नकदी नहीं है, वह उनकी 5 हजार मदद कर सकते हैं। आरोपी उन्हें एटीएम ले गए। इसके बाद आरोपी पैसे देखकर 5 हजार और लेकर चले गए। बलकार सिंह ने कहा कि उनकी कार के पीछे नंबर भी नहीं था। आरोपी के साथ एक युवती भी थी।
कनाडा से आए हैं अखंड पाठ करवाना है कहकर दो लोगों ने पूर्व इंस्पेक्टर से 10 हजार रुपए ठगे
कनाडा से आए हैं अखंड पाठ करवाना है कहकर दो लोगों ने पूर्व इंस्पेक्टर से 10 हजार रुपए ठगे