जौरा नगर में थर्मल डिटेक्टर मशीन' का ऐसे हो रहा इस्तेमाल    

 


जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस


एक तरफ केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें आए दिन कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में ठोस और बड़े कदम उठा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में ऐसी भी जगह है जहां इसे गंभीरता से लिया जा रहा है


जौरा नगर में भीकम आरक्षक हाथ में 'थर्मल डिटेक्टर मशीन' लेकर जौरा नगर में पुलिस कर्मियों का टेम्परेचर चेक करते हुऐ नजर आये 


अरविन्दो एक्सप्रेस के प्रधान सम्पदाक ने चेक कराया टेम्परेचर


जौरा में अरविन्दो एक्सप्रेस के प्रधान सम्पदाक ने अपना थर्मल डिटेक्टर मशीन' से चेक कराया तो नॉर्मल आया साथ मे एएस आई विनोद भार्गव ओर आरक्षक सुनील भगेल ने चेक कराया तो नॉर्मल आया


 एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए आए दिन नए-नए आदेश जारी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इस बात की थोड़ी सी भी चिंता नहीं है कि उनकी एक छोटी सी गलती कितने लोगों की मौत का कारण बन सकती है