ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दो करोड़ एक लाख नगदी के साथ दो बदमाशों को कार सहित गिरफ्तार किया है. एसपी नवनीत भसीन को सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाश ग्वालियर जिले में अवैध हथियारों और नगदी का परिवहन कर रहे हैं. जिन्हें प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भेजा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने जब इसकी तस्दीक की तो बात सही पाई गई. इसके बाद पुलिस ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से इस पर निगरानी रखना शुरू किया. 13 और 14 फरवरी की रात पुलिस को मुखबिर से फिर सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाश एक चार पहिया गाड़ी से बड़ी मात्रा में हथियार और नगदी लेकर झांसी की ओर जा रहे हैं. सूचना पर क्राइम ब्रांच ने बताए गए स्थान पर चेकिंग शुरू की चेकिंग के दौरान मोहनपुर टोल नाके के पास एक सफेद रंग की कार जो कि ग्वालियर से रजिस्टर्ड है . उसे रोक कर तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट के नीचे बने लॉकर में एक करोड़ 4 लाख 30 हज़ार की रकम बरामद की. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के नाम बृजनंदन सोनी और राजेश रसिया बताए गए हैं यह दोनों ही झांसी के रहने वाले हैं. इनमें एक जुगियाना मुन्ना लाल की धर्मशाला के पीछे और दूसरा पंचवटी कॉलोनी झांसी में रहता है. प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने यह बताया कि रकम दिल्ली की ओर ले जा रहे थे लेकिन किसकी है और कहां से आई इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए. दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. नगदी सहित पकड़ी गई कार कल्लू कमरिया की बताई गई है वह भी झांसी का रहने वाला है. लेकिन यह गाड़ी ग्वालियर के नाम से रजिस्टर्ड है.