ग्वालियर 15 जनवरी 2020। ’आप सभी युवाओं के कई सपने हैं, जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें आपको अपनी पढ़ाई और अच्छे कॅरियर के साथ पूरे करना है। हम चाहते हैं कि आपकी जरा सी लापरवाही के कारण, आपमें से कोई भी अपने सपने पूरे किए बिना साथ छोड़कर न चला जाए। खासकर रोड एक्सीडेंट में युवाओं की मृत्यु संख्या ज्यादा है। इसलिए यहां हम स्वयं आपसे रूबरू मिलने आए हैं ताकि हम आपको आपकी जिंदगी की कीमत समझा सकें और ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक कर सकें। इस समय आपको समझाई हर बात आपके चिर जीवन साथ रहेगी। वैसे भी युवा वी है जो पाॅजीटिव सोचे और साॅल्यूशन के लिए काम करें। आप जिस काम में भी एनर्जी लगाएंगे वो फलदायी होगा। इसलिए स्वयं भी ट्रेफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरणा देगें ।’
आईटीएम के स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर्स से कुछ ऐसी ही अनौपचारिक चर्चा के दौरान ये समझाईश दे रहे थे ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन। वे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षित वाहन चालन एवं सुगम यातायात संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स से उनके कॅरियर, उद्देश्यों और सपनों के बारे में भी चर्चा की।
इससे पहले एडीशनल एसपी पंकज पांडे ने ट्रैफिक अवेयरनेस के बारे में प्रजेंटेशन के बारे में समझाया उन्होंने कहा कि ट्रैफिक तीन ’ई’ से बनता है। इंजीनियरिंग, एजुकेशन और एनफोर्समेंट। ट्रैफिक इन सभी के बैलेंस से बेहतर रहता है। अफसोस की बात है कि 2019 में कुल 63 मर्डर्स हुए जबकि रोड एक्सीडेंट में 292 लोग मारे गए। यह अत्यंत चिंतनीय है। उन्होंने नेकदिल नागरिक कानून और ट्रैफिक के आवश्यक नियमों को स्लाइड्स के जरिए दिखाया। वहां उपस्थित डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ने भी स्टूडेंट्स से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में स्टूडेंट्स ने कई जिज्ञासाओं का समाधान भी सवाल पूछकर किया, जिसका मौजूद अतिथियों ने बेहतर रूप से समाधान किया।