ग्वालियर 16 जनवरी 2020। कोई अपनी पतंग को ज्यादा से ज्यादा उचाईं पर उड़ाने की भरपूर कोशिश कर रहा था तो कोई उड़ाने के साथ पतंग को बचाने पर ज्यादा ध्यान लगा रहा था। वहीं लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्जवलित कर स्टूडेंट्स ने इकट्ठे होकर प्रार्थना की। यह नजारा था आईटीएम ग्लोबल स्कूल में मनाए गए लोहड़ी एवं मकर संक्राति महोत्सव का। आईटीएम ग्लोबल स्कूल में मनोरंजक व ज्ञानवर्धक रूप् में यह महोत्सव मनाया गया। सबसे पहले सभी स्कूल के बास्केट बाॅल ग्राउंड में लोहड़ी जलाई गई। सभी स्टूडेंट ने लोहड़ी की परिक्रमा की और उससे सम्बंधित जानकारी भी दी। इसके बाद पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने पतंग और फिरकी लेने के बाद पतंग उड़ाई। हर कोई अपनी पतंग को ज्यादा से ज्यादा उंची उड़ाने की होड़ में था। यह काफी रोमांचकारी अनुभर रहा। आकाश में रंग-बिरंगी पतंगे काफी आकर्षक लग रही थीं। टीचर्स भी स्टूडेंट्स के साथ पूरा सहयोग कर रहे थे। हर कोई चाह रहा था कि उनके स्टूडेंट की पतंग सबसे उची उड़े। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स को पाॅपकाॅर्न, मूंगफली और तिल की मिठाई वितरित की गई। इस दौरान स्कूल के प्रिंसीपल पीएफ करकारिया, वाइस प्रिंसीपल ममता शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सबसे उंची पतंग उड़ाने की दिखी होड़,आईटीएम ग्लोबल स्कूल में मनाया गया, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति उत्सव।