मेला के मुशायरे में आएंगे देश के ख्यातनाम शायर कुसमाकर रंगमंच पर 18 जनवरी को होगा मुशायरा

 



ग्वालियर मे चल रहे व्यापार मेला में शनिवार को अखिलभारतीय मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के ख्यातनाम शायर शिरकत करेंगे। यह मुशायरा कुसमाकर गार्डन के रंगमंच पर होगा।  मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री प्रशांत गंगवाल एवं मेला संचालक व सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक नवीन परांडे ने बताया कि 18 जनवरी शाम 7 बजे से कुसमाकर रंगमंच पर अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन होगा, इसमें मुनव्वर राणा लखनऊ, शकील आजम मुंबई, अंजुम रहबर भोपाल, इकबाल अशहर दिल्ली, एएम तुराज मुंबई, अजम शाकिरी एटा, कुंवर जावेद कोटा, रंजीत सिंह चौहान दिल्ली, हसन काजमी लखनऊ, सुनील कुमार तंग सीवान, अतहर शकील मुंबई, मुईन शादाब दिल्ली, एजाज अंसारी दिल्ली, रहमान मुसब्बिर दिल्ली, आदिल रशीद लखनऊ, नूह आलम इंदौर, अजीज अंसारी इंदौर, अलका जैन मुंबई के अलावा ग्वालियर के मदन मोहन 'दानिश' और काजी तनवीर शिरकत करेंगे।