ग्वालियर के रंगमहल मैरिज गार्डन मे आगजनी के मामले मे नया मोड सामने आया है...दरअसल मे मैरिज गार्डन मे आग के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमे एक संदिग्ध युवक गार्डन के गोदाम की ओर जाता दिखाई दे रहा है इसके साथ ही उसने एक बार माचिस भी जलाई थी।फुटेज मे जहां माचिस जलती देखी गई आग वही से शुरु हुई।मैरिज गार्डन संचलाक का कहना है कि जिस इलाके मे आग लगी है वहा उनके स्टाफ के आलावा कोई अन्य व्यक्ति नही जा सकता है लेकिन फुटेज मे जो युवक दिख रहा है वो वहा क्यो और कैसे पहुंचा यह साफ नही हो पा रहा है माना जा रहा है,मामले के सभी फुटेज पुलिस को दे दिए गए है जिसपर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया और घटना का बारीकी से निरिक्षण किया।फुटेज मे यह भी दिख रहा है कि जिस युवक पर आग लगाने का संदेह किया जा रहा है वह एक मेटाडोर मे बैठकर आया था और आग की घटना के बाद उसी से वापस चला गया।मैरिज गार्डन मे लगी आग मे लाखो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।पुलिस का कहना है कि वो समूचे मामले की जांच कर रहे है।
कही लगाई तो नही गई रंगमहल गार्डन मे आग ?,सीसीटीवी फुटेज मे दिखा संदेही