ग्वालियर---इंदरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 38 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री को कांग्रेस एनएसयूआई का कार्यकर्ता बताया जाने वाला युवक काफी दिनों से अलग-अलग फोन नंबरों से फोन कर अश्लील बातें कर रहा था। लेकिन कांग्रेस नेत्री के द्वारा उसको कई बार समझाइश दी गई लेकिन युवक फिर भी नहीं माना और वहां लगातार उन्हें फोन कर परेशान करता रहा जिसकी शिकायत कांग्रेसी नेत्री ने थाने पहुंचकर की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।