ग्वालियर में ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन के बीच एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी की गिरफ्तारी और फिर एसडीएम झांसी रोड कोर्ट द्वारा जेल भेजने के आदेश से नाराज समर्थकों ने आधी रात को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निवास की तख्तियों पर स्याही पोती।और नारेबाजी की ,मामले की जानकारी जैसे ही बंगले के सुरक्षा कर्मियों को लगी तब तक छात्र भाग चुके थे,
जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति के नेम प्लेट पर आधी रात को पोती स्याही