ग्वालियर-सामाजिक संस्था रमन षिक्षा समिति द्वारा राष्ट्रीय कार्ययोजना अन्तर्गत राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान के सहयोग से संकेन्द्रित हस्तक्षेप कार्यक्रम “किषोरों और युवाओं के बीच नषीली दवाओं के उपयोग की रोकथाम” के लिए समुदाय आधारित कार्यक्रम के अर्न्तगत ग्वालियर जिले के विकासखण्ड घाटीगांव के बरई ग्राम में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र शर्मा , ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर अमरीष गुप्ता और षिक्षा विभाग से विवेक दुबे उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की सभी सुपरवाइजर उपस्थित थी।
बैठक की प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम नेसंस्था द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
बैठक में परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र शर्मा ने प्रजेंटेषन के माध्यम से आकडें देखने के पष्चात सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि नषीलेपदार्थो के सेवन का बहुत ही व्यापक असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है । चूंकि नषीले पदार्थ बिना पैसों के नही मिलते है इसलिए आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पडता है। जब आर्थिक परेषानियां आती है तो वही से घरेलू हिंसा की शुरूआत होती है इस लिए यह विषय बहुत गंभीर विषय है इसमें सभी विभागों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंनें कहा कि मादक पदार्थो के सेवन से व्यक्ति के सेहत पर बड़ा ही व्यापक प्रभाव पड़ता है तथा व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है ।
कार्यक्रम के दौरान एरिया कोर्डिनेटर कविता कुलश्रेष्ठ ने प्रजेन्टेषन के माध्यम नषीली दवाओं से शरीर व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों सें उपस्थित लोगों का जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर अमरीष गुप्ता और निधी गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम में संस्था को हर संभंव सहयोग काआष्वासन दिया।
इस अवसर पर सूरज सिंह, रविन्द्र श्रीवास, पल्लवी जैन, उषा पाण्डे, लोकेन्द्र कुषवाह, जितेन्द्र कुषवाह, महेन्द्र गुर्जर आदि लोग उपस्थित थें।