गौ सेवा करना बडा पुण्य का कार्य: पुलिस अधीक्षक श्री भसीन



 


ग्वालियर दिनांक 15 जनवरी 2020-  मकर संक्राति के पावन पर्व पर आज शौर्य संगठन ग्वालियर द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित लालटिपारा स्थित गौशाला में गउमाता को 11 क्विंटल गुड एवं 1 क्विंटल तिली व अजवाइन का भोग लगाया तथा पतंग उडाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि गौ सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। शहर के नागरिकों को अपनी अपनी छमता अनुसार गौ सेवा करनी चाहिए।  शौर्य संगठन के तत्वावधान में गौ सेवा के उद्धेश्य से गौ शाला में आयोजित मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने परिवार सहित उपस्थित रहकर गौ भोग लगाया तथा शहर के नागरिकों को भी गौ सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। सर्दी के मौसम गायों को सर्दी से बचाने के लिए शहर के नागरिकों को द्वारा जन सेवा करते हुए कम्बल


, गुड, अजवाइन आदि भेंट किये जा रहे हैं। इस अवसर पर साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, समाज सेवी श्री राजेन्द्र सिंह तोमर, श्री राकेश सिंह परिहार, श्री ऊधम सिंह यादव, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री नीलू भदौरिया सहित शौर्य संगठन के पदाधिकारी  श्री एसएस अध्वर्यु, श्री सजल भार्गव, श्री हरपाल सिंह तोमर, श्री अतुल दीक्षित, श्री जेपी शर्मा, श्री सौरभ राजावत, श्री निखिल, श्री योगेन्द्र, श्री गौरव श्रीवास्तव, श्री जनित, श्री नितिन, श्री देवेन्द्र, श्री वीरेन्द्र, श्री सूरज, श्री एसपी शर्मा, श्री शिवप्रताप सिंह, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री अंकित शर्मा, श्री नरेन्द्र सिकरवार, श्री आरके शर्मा, श्री राजीव चैहान, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री जेपी अरजरिया, श्री एके गुप्ता सहित बडी संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।