बाल महोत्सव की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से,24 जनवरी को होगा महोत्सव का समापन

 


*ग्वालियर, 15 जनवरी।* व्यापार मेला में बाल महोत्सव की शुरुआत रंगोली सजाओ प्रतियोगिता से हुई। इसमें स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाल महोत्सव 15 से 24 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।  एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवं श्रीमन्त माधवराव सिंधिया व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार सुबह कला मंदिर रंगमंच पर बाल महोत्सव की शुरुआत मेला संचालक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक नवीन परांडे व यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजय कटठल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद रंगोली सजाओ प्रतियोगिता शुरू हुई, इसमें करीब डेढ़ सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीलम गुप्ता के साथ निर्णायक आशा सिंह, संध्या सिंहल और डॉ. शिराली रूनवाल उपस्थित थीं।


*इन स्कूलों ने लिया भाग*


   इस प्रतियोगिता में डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, राइज इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, किडीज कॉर्नर थाटीपुर, रेडिएंट स्कूल, कार्मल कॉन्वेंट, सेंट जोसेफ स्कूल, राजसेबी स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भागीदारी की।


*ये रहे विजेता*


*जूनियर वर्ग-----*


नंदिनी शर्मा प्रथम


आस्था कुशवाह द्वितीय


हिमांशी धनौलिया तृतीय


*सीनियर वर्ग*


विशाल आर्य प्रथम


अन्नी जा द्वितीय


प्रियंका भदौरिया तृतीय


*समूह वर्ग*


किडीज कॉर्नर थाटीपुर व ग्रीनवुड  स्कूल प्रथम


डीपीएस वर्ल्ड द्वितीय


राइज इंटरनेशनल स्कूल तृतीय


*संदेशात्मक रंगोली बनाईं*


   प्रतिभागियों ने समाज को संदेश देने वाली रंगोली भी बनाईं। इनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, अतुल्य भारत, पर्यावरण, कार्टून कैरेक्टर, तिरंगा, शहीदों को श्रद्धांजलि, गणतंत्र दिवस आदि शामिल थीं।